नई दिल्ली: वक्फ संशोधन बिल 2025 संसद के दोनों सदनों में पास हो गया है और जल्द ही यह कानून बनने वाला है। इस बिल के पास होने के बाद देश भर में वक्फ बोर्ड की मनमानियों और जमीन पर कब्जे की कारगुजारियों से परेशान पीड़ितों में खुशी की लहर है। जाहिर है कि 2 अप्रैल को लोकसभा में इस बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को बताया था कि किस प्रकार देश के अलग-अलग हिस्सों में वक्फ बोर्ड में बैठे लोग हिंदुओं और दूसरे धर्मों की जमीन के साथ ही सरकारी भूमि पर अपना दावा ठोक रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में हजारों मामले हैं, जहां वक्फ बोर्ड ने आम लोगों की जमीनों और धार्मिक स्थलों पर अपना दावा किया है। उम्मीद है कि वक्फ सशोधन बिल पारित होने के बाद इस तरह के वाकयों पर लगाम लगेगी और जहां भी वक्फ बोर्ड के दावों की वजह से विवाद चल रहे हैं, वहां लोगों को न्याम मिलेगा।
#WaqfAmendmentBill #WaqfAmendmentBill2025 #LokSabha #Rajyasabha #Parliament #PrimeMinisterNarendraModi #ModiGovernment #WaqfProperty #WaqfBoard #TamilNadu #TiruchenduraiChandrasekarTemple #Karnataka #HonavadVillage #Vijayapur #Haryana #JathlanaVillage #JathlanaGurudwara #DattapeethTemple #Chikmagalur